कोरोना से मिलेगी निजात: प्रार्थना, हवन, पूजा कर मांगी दुआ

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को शहर के प्रमुख 11 मंदिरों में कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं सभी सुखी रहें ओर शांति हो, इस भावना के साथ हवन पूजा का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार हवन-यज्ञ वातावरण को शुद्ध करने एवं सभी प्रकार की आपदा-विपदा यथा महामारी आदि से छुटकारा पाने के लिए सभी काल-खंडो में किया जाता रहा है तथा यज्ञ में दी जानी वाली आहूतियों से मन चाहा फल प्राप्ति का विधान है।
मंगलवार को जिन प्रमुख मंदिरों में प्रार्थना, हवन, पूजा विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई उनमें श्रीजी मंदिर, झंडे वाले हनुमान जी, चौक वाले बालाजी, सीताराम जी का मंदिर पुरानी अनाज मंडी, टंकी वाले हनुमान जी वैद्य कॉलोनी, संता की बंगीची, जानकी बाड़ी मंदिर, नसियां कॉलोनी, गंगा माता मंदिर, ट्रक यूनियन, मनोरथ सिद्ध हनुमान उदई मोड़, धूंधेश्वर धाम, गुरुद्वारा, रामदेव मंदिर स्टेशन के पास एवं गिरजाघर रेलवे कॉलोनी शामिल है।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा प्रमुख मंदिरों, गिरिजाघर व गुरुद्वारा पहुँचकर पूजा-अर्चना, अरदास व हवन आदि मंगल कार्य में सहभागिता निभाते हुये गंगापुर शहर ही नहीं जिला सवाईमाधोपुर सहित पूरे भारत देश को कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में श्रीजी मंदिर से ढोक लगाकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर प्रार्थना, अरदास के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चौक बालाजी पर मनोज बंसल, सरिता बंसल, शिवरतन गुप्ता, मिथलेश व्यास, वीरेंद्र आर्य, मदन मोहन आर्य, नरदेव गुप्ता, गोपाल शर्मा, सत्यप्रकाश आर्य, वासुदेव बंसल, जानकी बाड़ी मंदिर पर अशोक शर्मा, महेन्द्र दीक्षित, धनेश शर्मा, भरतलाल मीना, कमलेश महावर, जय कुमार, गंगा जी मन्दिर पर गिरधारी सोनी, राजेन्द्र सहजपुरा, सतीश शर्मा, सुरेंद्र रेनवाल, जितेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, पंडित राजू शास्त्री, धून्धेश्वर धाम में वीरेंद्र (वीरु) पुजारी, तुलसी शर्मा, सुशीला शर्मा, पंडित महेश शर्मा, श्रीजी मंदिर पर करण सिंह कटारिया, ओमी कटारिया, महेश खण्डेलवाल ने, पुरानी अनाज मण्डी स्थित सीताराम जी मंदिर पर मिथलेश शर्मा, रामसिंह खटाना, रामोतार ढोला, दीपक सिंघल, महेश अरेड्या, विष्णु ट्रांसपोर्ट, मनोरथ सिद्ध हनुमान पर हरिप्रसाद बोहरा, सूरजमल जाट, कोशल बोहरा, नारायण महावर, एडवोकेट जगदीश गुप्ता, निर्मल अमरगढिय़ा, रमेश बागौर, जोगेश्वर, टंकी वाले हनुमान मंदिर पर एडवोकेट नवीन, अशोक गुप्ता कमालपुरा, उमेश शर्मा, गोविन्द एस आर एस, भोमिया बाग पर भागचंद कटारिया, पुरुषोत्तम टल्लन, जीतू कटारिया, सुरेंद्र गुर्जर, रवि शर्मा, मनीष शर्मा, भोपा रामस्वरूप, पण्टीककल महाराज, शशिमोहन संता की बगीची पर नरेश दुबे, लल्लूलाल सेन, गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा गुरुद्वारा पहुँचकर शहर की खुशहाली के लिए और कोरोना से निजात दिलाने के लिए मत्था टेका। इस अवसर पर ज्ञानी द्वारा उनका सरोया भेंट कर स्वागत किया गया एवं ज्ञानी जी द्वारा शहर के कल्याण के लिये अरदास लगायी व बाबा रामदेव मंदिर पर महंत दुर्गा लाल, प्रभु मिस्त्री, वेदप्रकाश सोनवाल, गोपाल धामोनिया सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा डोल नगाड़े बजाते हुये अपने द्वारा हवन आदि मंगल कार्य कोरोना से निजात पाने की प्रार्थना से किये गए। शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नसिया कॉलोनी स्थित जानकी बाडी मन्दिर पर विशेष तौर पर कोरोना के प्रतीक चिह्न का स्वरूप बनाकर कोरोना से निजात दिलाने की विशेष प्रार्थना करते हुये मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी गयी।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को जिस प्रकार वैश्विक संकट कोरोना महामारी से निजात पाने की विशेष प्रार्थना से सभी प्रमुख मंदिरों पर हवन आदि मंगल कार्यों से अरदास, पूजा-अर्चना की है, निश्चित रूप से परमात्मा हम सभी गंगापुरवासियों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के नागरिकों को इस कोरोना महामारी के संकट से निजात दिलाएंगे। सभी घरों पर रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। कोरोना हारेगा-गंगापुर जीतेगा।