कोरोना का कहर: गंगापुर व बामनवास क्षेत्र में पूर्ण सख्ती के साथ धारा 144 लागू

गंगापुर की सम्पूर्ण सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (लॉकिंग एरिया-जनसाधारण का सख्ती से आगमन-निर्गमन निषेध) घोषित

गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जाने के कारण गंगापुर व बामनवास क्षेत्र में जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने धारा 144 लगा दी है। यह आदेश 19 अप्रैल की रात्रि 10 बजे से प्रभावी होंगे जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
उपखण्ड क्षेत्र बामनवास में स्थित ग्राम गढ़ी का बैरवा ग्राम पंचायत सुमेल, ग्राम पंचायत सुकार व पट्टीकलां बामनवास एवं उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर मेंं स्थित नगर परिषद क्षेत्र वसुंधरा कॉलोनी एवं सालोदा मोड में निवासरत व्यक्ति को कोरोना वायरस (कोविड-१९) से संक्रमित पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र बामनवास के ग्राम गढ़ी का बैरवा ग्राम पंचायत सुमेल, उसके राजस्व गांव सुमेल, नयागांव, नोहरा, गोपालपुरा एवं ग्राम पंचायत सुकार की आबादी क्षेत्र व पट्टीकलां बामनवास में बैरवा ढाणी, डूंगरी रोड, बिछाव तालाब, बस स्टैण्ड, मुख्य मार्ग बामनवास थाने से बस स्टैण्ड तक व पंचायत समिति रोड पर शफीपुरा मोड तक एवं उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित नगर परिषद क्षेत्र की नगरीय सीमा में स्थित वसुंधरा कॉलोनी, सालोदा मोड, को एपिक सेन्टर तथा इससे एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन तथा इससे तीन किलोमीटर के परिधि क्षेत्र को बफर जोन में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना होकर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शान्ति को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने उपखण्ड क्षेत्र बामनवास के ग्राम गढ़ी का बैरवा ग्राम पंचायत सुमेल, उसके राजस्व गांव सुमेल, नयागांव, नोहरा, गोपालपुरा एवं ग्राम पंचायत सुकार की आबादी क्षेत्र व पट्टीकलां बामनवास में बैरवा ढाणी, डूंगरी रोड, बिछाव तालाब, बस स्टैण्ड, मुख्य मार्ग बामनवास थाने से बस स्टैण्ड तक व पंचायत समिति रोड पर शफीपुरा मोड तक तथा गंगापुर सिटी के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, लोकशांति बनाए रखने की दृष्टि से इन क्षेत्रों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा (लॉकिंग एरिया-जनसाधारण का सख्ती से आगमन-निर्गमन निषेध) लगा दी है।
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव में 2 व्यक्ति गंगापुर से तथा 3 बामनवास तहसील के हैं। गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह योगी तथा सालोदा मोड से 25 वर्षीय इरफन पुत्र रमजानी है। जानकारी के अनुसार दोनों का दिल्ली से आना बताया जा रहा है।
बामनवास तहसील के सुकार गांव से 39 वर्षीय जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा तथा गढ़ी सुमेल से 37 वर्षीय राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा तथा राजेश पायलट कॉलेज लालसोट में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत बामनवास डूंगरी रोड, बैरवा ढाणी, पट्टीकलां निवासी 20 वर्षीय गुलशन बैरवा पुत्र मन्दौरी बैरवा है।