कोरोना का कोहराम जारी: 1981 लोगों की मौत, 59695 संक्रमित

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 75 हजार को पार कर गई है। पूरे विश्व में इस घातक संक्रमण के मरीजों की संख्या 40 लाख से अधिक है। 13 लाख 76 हजार से ज्यादा ऐसे भी बहादुर लोग हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में कोरोना से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 हजार 695 संक्रमित हैं। ये आंकड़े कोविड19इंडिया.ओआरजी और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद भेजी गई है।
शुक्रवार को उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी केटी मिलर भी पॉजिटिव पाईं गई। मिलर व्हाइट हाउस की दूसरी बड़ी अधिकारी हैं, जो संक्रमित मिली हैं। हालांकि, वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या पेंस के संपर्क में नहीं आई थी। इस मामले के बाद ऐहतियातन व्हाइट हाउस में संक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।