
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘वॉर 2’
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर निराश कर रही है। जबरदस्त एक्शन और बड़े स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म कमजोर कहानी की वजह से टिक नहीं पाई। रिलीज़ को दो हफ्ते पूरे होने को हैं लेकिन अभी तक यह अपने बजट का आधा भी कवर नहीं कर पाई है।
13वें दिन का कलेक्शन
- पहले हफ्ते में कमाई: 204.25 करोड़ रुपये
- दूसरे हफ्ते में गिरावट के बावजूद कमाई:
- 9वां दिन: 4 करोड़
- 10वां दिन: 6.85 करोड़
- 11वां दिन: 7.25 करोड़
- 12वां दिन: 2.15 करोड़
- 13वां दिन: 2.75 करोड़
इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 227.25 करोड़ रुपये हो गई है।
Read More: आयुष्मान भारत योजना: साल भर में कितनी बार फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं?
ऋतिक रोशन के करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म
हालांकि गिरावट के बावजूद ‘वॉर 2’ ऋतिक रोशन के करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। अब यह जल्द ही ‘कृष 3’ (244.05 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है। सवाल यह है कि क्या यह उनकी टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो पाएगी?
450 करोड़ के बजट पर फंसी ‘वॉर 2’
फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपये है।
13 दिन बीतने के बाद भी आधा बजट तक रिकवर नहीं हो पाया है।
दूसरे हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी हो चुकी है, ऐसे में लागत निकालना लगभग नामुमकिन लग रहा है