फ्रंटलाइन वर्कर्स को पार्षद विकेश ने कोरोना संक्रमण से बचाव की सामग्री सौंपी

फ्रंटलाइन वर्कर्स व जरुरतमंदों की सेवा करना हमारा दायित्व: विधायक रामकेश मीना
गंगापुर सिटी।
कोरोना महामारी के समय में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को विधायक रामकेश मीना के आह्वान पर सोमवार को पार्षद विकेश खण्डेलवाल की ओर से मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए गए।

पार्षद विकेश खण्डेलवाल ने फ्रंटलाइन वर्कर्स पुलिस के जवानों को एन-95 के 280 मास्क तथा 30 लीटर सैनेटाइजर वितरित किया, जिससे वे इस महामारी के दौर में आमजन की सुरक्षा पूरी तरह से कर सके। इस अवसर पर पत्रकारों को भी मास्क व सैनेटाइजर दिया गया। वहीं विद्युत निगम कार्यालय के कार्मिकों को एन-95 के 80 मास्क व 5 लीटर सैनेटाइजर सौंपा गया। इसी क्रम में कृषि विभाग के कर्मचारियों को एन-95 के 50 वितरित किए गए। ये सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा कर सकेंगे।
इस कार्य के लिए विधायक रामकेश मीना ने विकेश खण्डेलवाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विधायक मीना ने कहा कि इस संकट के दौर में फ्र्रंटलाइन वर्कर्स का हमें ध्यान रखना होगा, तभी हम अपने को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की आवश्यकता पूरी करना भी उनकी प्राथमिकता है।