Covid 19 Vaccination के लिए सरकार का अगला कदम, PM मोदी की मुहर का इंतजार

50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को भी केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाने की तैयारी कर रही है। मार्च में इन लोगों को कोरोना टीका लगना शुरू हो जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक टीके लगने का लक्ष्य रखा है।
पीएम मोदी संग मुख्यमंत्रियों की बैठख में इस बात पर चर्चा होनी है कि वैक्सीनेशन का कितना खर्च केंद्र और कितना राज्य सरकारें वहन करेंगी। बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन खरीद का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाने के लिए राजी है लेकिन वह चाहती है कि ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज पर होने वाले खर्च को राज्य सरकारें उठाएं। 1 फरवरी को पेश केंद्रीय बजट में वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये घोषित किए गए हैं।

READ MORE: West Bengal Strike: बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़क से ट्रैक तक बंद

1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगने वाली वैक्सीन पर कुल 1872.82 करोड़ रुपये का खर्च होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इस राशि से 46 करोड़ लोगों को वैक्सीन के दो-दो डोज मुफ्त दिए जा सकते हैं। अगर राज्य सरकारें कोरोना वैक्सीनेशन खर्च उठाने से इनकार करती हैं तो बजट में घोषित राशि को बढ़ाया भी जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोवीशील्ड की एक डोज 210 रुपये और कोवैक्सीन की 1 डोज 295 रुपये में खरीदी है। भारत में 70 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US