Covid 19 Vaccine: स्वास्थ्य मंत्रालय को अमित शाह का निर्देश, कोरोना वैक्सीनेशन में लाएं तेजी

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को को निर्देश दिए हैं कि वैक्सिनेशन में तेजी लाई जाए। देश में तीन करोड़ लोगों को फ्रंट लाइन कोरोना का टीका लगने के बाद दूसरे चरण की शुरूआत होने वाली है। अभी 50 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को प्राथमिकता देकर टीका लगाया जा रहा है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ पीके पॉल ने कहा कि वैक्सीनेश के अगले चरण में प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया जाए। इससे जल्द से जल्द 27 करोड़ का टारगेट पूरा किया जा सके। अब सरकार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में प्राइवेट सेक्टर को भी सामिल करने की योजना बना रही है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। 30 साल से कम ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जा सके जिन्हें कई तरह की बीमारियां हैं।

यह भी पढ़ें: India-China tension: अब चीन की नई साजिश, LAC के पास पीएलए सैनिकों की तैनाती

बता दें कि देश में कोरोना महामारी का संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार सतर्क हो गई है। इसके चलते सरकार ने एहतियात के तौर पर केरल से लगी सीमाओं को बंद करा दिया है। ऐसे में केरल से आने-जाने वाले यात्रियों पर सख्ती बढ़ाई गई है। 86 फीसदी नए मामले देश के पांच राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर देशभर मे कोरोना के 14 हजार नए केस सामने आए हैं। इनमें से 86 प्रतिशत मामले पांच राज्यों में हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US