बीमार एवं अंधी गाय की सेवा कर बना प्रेरणादायी उदाहरण

वजीरपुर क्षेत्र में अर्पण सेवा संस्थान और एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन का सराहनीय कार्य

Gangapur City: अर्पण सेवा संस्थान व एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से संचालित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत वजीरपुर क्षेत्र में बीमार एवं अंधी गाय की सेवा का सराहनीय कार्य किया गया।

पिछले तीन दिनों से लगातार इस गाय का उपचार संस्थान के पशु सहायक नवीन जाट द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इस दौरान गाय को समय-समय पर दवाई, आहार एवं देखभाल उपलब्ध कराई गई, जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला।

Cow Service Inspiration

ग्रामवासियों ने संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि – “गौसेवा हमारे लिए धर्म और कर्तव्य है। संस्था द्वारा बीमार गाय की देखभाल कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।”

संस्थान द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास ग्रामीण समाज में पशु सेवा एवं संरक्षण की सकारात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं। यह कार्य गौसेवा के प्रति समर्पण एवं ग्रामीणों की सहभागिता का जीवंत उदाहरण है।

Cow Service Inspiration