‘कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर आधारित होगा क्रिएटिव उत्सव

क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में 14वें क्रिएटिव उत्सव का दो दिवसीय वर्चुअल शुभारंभ 25 मार्च से     

CREATIVE UTSAV: गंगापुर सिटी. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में इस बार क्रिएटिव उत्सव (CREATIVE UTSAV) का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना में इस बार CREATIVE UTSAV का आयोजन 25 व 26 मार्च को वर्चुअल माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: आमजन सावधानी नहीं बरतेगा तो मजबूरन पाबंदियॉं बढानी पडेंगी

प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार का CREATIVE UTSAV ‘कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर आधारित होगा। प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि CREATIVE UTSAV में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से CREATIVE UTSAV में विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता के सन्देश दिए जाएंगे।  इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विद्यार्थियों और लोगों को उत्साहित और मनोरंजन करने वाले व देश भक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सेकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसीपल आशीष जैन ने बताया कि क्रिएटिव उत्सव के रिकार्डिंग का प्रसारण 25 व 26 मार्च को शाम 7 बजे क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के फेसबुक पेज, यूटयूब चैनल व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से क्षेत्र के सभी नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों और अभिभावकों को उपलब्ध हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: Corona Holi Guidelines: कोरोना के साए में होली, दिल्ली से लेकर UP तक क्या है गाइडलाइंस

क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डाॅ. दीपक राज ने कहा कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिवर्ष CREATIVE UTSAV का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से नन्हें-मुन्ने बच्चों  व विद्यार्थियों की  प्रतिभा का निखार होता है। प्रशासक डाॅ. दीपक राज ने कहा कि इस बार कोविड-19 के संक्रमण के चलते क्रिएटिव उत्सव की थीम ‘कोरोना को हराना है भारत से भगाना है’ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में जन्मजात प्रतिभा होती है। माता-पिता एवं शिक्षकों का कर्तव्य है की विद्यार्थियों को उनकी  प्रतिभा के अनुसार उनका मार्गदर्शन किया जाए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US