कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर क्रिएटिव उत्सव आयोजित

कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट के साथ शुरू हुआ वर्चुअल क्रिएटिव उत्सव

25 व 26 मार्च को शाम 7 बजे यूट्यूब चैनल क्रिएटिव दर्पण पर होगा प्रसारण

गंगापुर सिटी. क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में 14वें क्रिएटिव उत्सव का शानदार आयोजन वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को शुरू किया गया। कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर आयोजित क्रिएटिव उत्सव में देश के सभी कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपील करते हुए लोगाें को जागरूक किया गया। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना में इस बार क्रिएटिव उत्सव का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। इस उत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Govt Crisis: शिवसेना बोली- शरद पवार करें UPA की अगुवाई, तों कांग्रेस को याद आया गठबंधन

क्रिएटिव उत्सव संयोजक कमेटी के सदस्य विपिन कौशिक, अमित गुर्जर एवं पूनम सारस्वत ने बताया कि इस बार का क्रिएटिव उत्सव  ‘कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है’ थीम पर आधारित रहा है, जिसे लोगों ने बेहद पसन्द किया है। क्रिएटिव उत्सव के वर्चुअल समारोह में उपस्थित अतिथियों में क्रिएटिव ग्रुप के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट (पीपी), राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट (आर.ओ.), विधि सलाहकार एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु कुमार सिंघल सहित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

क्रिएटिव उत्सव में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने, सेनेटराइजर का उपयोग करने और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का सन्देश देते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन व अनलॉक में मानव सेवा करने वाले संगठनों, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में सभी कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया। इसके अतिरिक्त क्रिएटिव उत्सव मंे देश भक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सीनियर सेकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा एवं सेकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसीपल आशीष जैन ने बताया कि क्रिएटिव उत्सव के रिकार्डिंग का प्रसारण शुक्रवार एवं शनिवार को शाम 7 बजे क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के फेसबुक पेज, यूटयूब चैनल व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को क्रिएटिव उत्सव का समापन किया जाएगा। वाइस प्रिंसीपल आशीष जैन ने कहा कि क्रिएटिव उत्सव में प्रस्तुत कार्यक्रमों की लोगों ने बहुत सराहना की है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics Updates: नीतीश कुमार पर ओछी टिप्पणी कर घिरे तेजस्वी यादव, कांग्रेस से नसीहत

क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रबन्ध निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिवर्ष क्रिएटिव उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कार से सफलता तक की पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से नन्हें-मुन्ने बच्चों  व विद्यार्थियों की  प्रतिभा का निखार होता है। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डाॅ. दीपक राज ने कहा कि क्रिएटिव उत्सव के माध्यम से देश के सभी कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई करने का प्रयास किया गया है। देश के सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशासक डाॅ. दीपक राज ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से किए गए सेवा कार्य के लिए सभी को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना चाहिए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US