4 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गंगापुर में लगाया कर्फ़्यू: तीन परिक्षेत्र किए निर्धारित

जिले में अब तक हुए 45 कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सिटी की जामा मस्जिद के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी, नृसिंह कॉलोनी, नगर परिषद क्षेत्र तथा यज्ञशाला के पास ग्राम पंचायत महूकलांं, गंगापुर सिटी क्षेत्र में निर्धारित सीमा में कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि यह कर्फ़्यू 8 जून रात्रि 8 बजे से 22 जून तक प्रभावी रहेगा।
गंगापुर के तीन इलाकों में कफ्र्यू लगाया है वह इस प्रकार है-

  • जामा मस्जिद के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    कैलाश टाकीज के पूर्वी कोने से चलकर जल्लो खान वाली गली को शामिल करते हुए हरि वकील के मकान को शामिल करते हुए सामने श्योप्रसाद के मकान के सामने के रास्तों को बंद करते हुए आगे चलकर रसीद रोलिंग वक्र्स की दुकान को शामिल करते हुए सामने मुसाफिर खाना को शामिल करते हुए जामा मस्जिद चौक को शामिल करते हुए मुख्य सड़क से अंदर सलीम बाबूजी के मकान को शामिल करते हुए सामने चिन्हा के बीच रास्ते को बंद करते हुए तहसील परिसर के पश्चिम कोने तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
  • नृसिंह कॉलोनी, नगर परिषद, गंगापुर सिटी
    दोनों शांडिल्य भवनों के बीच रास्ते को बंद करते हुए नृसिंह जी के मंदिर को शामिल करते हुए आगे बोहरा मकान के सामने बाबूलाल धौलेटा वाले मकान के बीच वाले रास्ते को बंर करते हुए नरेन्द्र शर्मा के मकान को शामिल करते हुए वापिस शांडिल्य भवन के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
  • यज्ञशाला के पास ग्राम पंचायत महूकला गंगापुर सिटी
    अरुण कुमार शर्मा के मकान से गोपाल राण् के मकान के पीछे के रास्ते को बंद करते हुए सम्पूर्ण गली को शामिल करते हुए दिलीप सिंह के मकान को शामिल करते हुए मनोज टेलर के खाली प्लाट को शामिल करते हुए सड़क के किनारे-किनारे आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे तक का परिक्षेत्र।
    को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त तीनों परिक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी (कर्फ़्यू ) निषेधाज्ञा लागू कर दी है।