गंगापुर में दो परिक्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र में आज मिले चार कोरोना पॉजिटिव के बाद जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने दो परिक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है।
उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित पुरानी अनाज मण्डी एवं सिंधी कॉलोनी, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित पुरानी अनाज मण्डी एवं सिंधी कॉलोनी नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) लगा दिया गया है।

  • पुरानी अनाज मण्डी, नगर परिषद क्षेत्र, गंगापुर सिटी
    कृष्णगोपाल मित्तल के मकान के सामने एवं पुरानी अनाज मण्डी की दीवार तक के रास्ते को बंद करते हुए, त्रिलोक सामरिया के मकान को शामिल करते हुए, आगे राजेन्द्र मील व उसके सामने के रास्ते को बंद करते हुए, गुड गली को बंद करते हुए, जितेन्द्र कुमार राहुल कुमार वाली गली को बंद करते हुए, पहलवान कटले की दोनों गलियां जो कि पुरानी अनाज मण्डी की ओर स्थित है को बंद करते हुए पहलवान भवन व राधानाथ बुकस्टोर के मध्य गली को बंद करते हुए हरसहाय जांगिड़ के कोने से दिनेश कुनकटा वाले के रास्ते को बंद करते हुए वापिस तारा चाय वाले की दुकान को शामिल करते हुए अग्रवाल खाद बीज भण्डार तक एवं उसके सामने पुरानी अनाज मण्डी की दीवार के बीच रास्ते को बंद करते हुए पुरानी अनाज मण्डी की दीवार के सहारे-सहारे वापिस पुरानी अनाज मण्डी के मुख्य गेट तक जो कृष्ण गोपाल मित्तल के मकान के सामने है, इसके अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
  • सिंधी कॉलोनी, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    अशोक कुमार एंव मन्नूलाल के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए समरन चश्मे वाले व इदू खाँ के बीच की गली को बंद करते हुए गुरुशरण सिंह के मकान को शामिल करते हुए रमेश अग्रवाल के दोनों मकानों के बीच रास्ते को बंद करते हुए वापस मन्नूलाल तक के मकान तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
    को केन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (कफ्र्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी करते हुए 15 जून को रात्रि 10 बजे से 28 जून तक के लिए परिक्षेत्र में कफ्र्यू लागू कर दिया है।