रेल कर्मचारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग: 7 हजार से अधिक ने किए Tweet

गंगापुरसिटी। रेल कर्मचारियों की ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर 20 अगस्त से 27 अगस्त तक वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान में कर्मचारियों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के बाद ट्वीट अभियान चलाया गया। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि ग्रेड पे बढ़ाने की मांग के समर्थन में सभी विभागों के एमसीएफ-एमसीएम जो ग्रेड-पे 4200 (लेवल-6) में कार्यरत है को ग्रेड पे 4600 (लेवल-7) में अपगे्रड कराने के संघर्ष में ट्वीट अभियान का आयोजन किया गया। एमसीएफ-एमसीएम रेलकर्मचारियों ने रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड, महामंत्री एआईआरएफ के नाम अपने ट्वीटर हेण्डल से 7000 से अधिक ट्वीट किए। कोटा मंडल में कोटा के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर तथा मंडल के तुगलकाबाद, गंगापुरसिटी, भरतपुर, बयाना, सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ, आलोट, बांरा, बूंदी के समस्त कार्यालयों के एमसीएफ-एमसीएम रेलकर्मचारियों ने उत्साह दिखाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन पर विश्वास व्यक्त किया है।