राज्य सरकार की जन-विरोधी नितियों के खिलाफ 8 नवम्बर को धरना-प्रदर्शन

गंगापुर सिटी। राज्य की अशोक गहलोत सरकार सभी मोर्चों पर पूर्णतया विफल रही है। राज्य मे कानून व्यवस्था चौपट है। भ्रष्टाचार चरम पर है। गाँव-गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है। किसान, युवा आदि सभी परेशान है। ये बात मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कही। उन्होंने कहा कि फसल बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है, किसान डीएपी एवं यूरिया के लिए भटक रहे हैं। राज्य सरकार तुरंत व्यवस्था करे एवं किसानों को खाद उपलब्ध करवाए।
इसी के साथ बिजली के दामों मे बढ़ोतरी कर कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा खिलाफी की है। 21 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी निन्दनीय है। एक तरफ बिजली कटौती व वीसीआर से जनता परेशान है, वहीं बिलों में बढ़ोतरी से जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा, जिसे सरकार वापस ले, ऐसी हमारी सरकार से पुरजोर मांग है। भाजपा नेताओं ने कहा कि गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा मन्दिर माफी एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि यह सब विधायक के इशारे पर हो रहा है। प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर देख रहा है। समय रहते प्रशासन कदम उठाए ऐसी हमारी मांग है।
गंगापुर की जनता पेयजल के लिए त्रस्त है। चम्बल का पानी सुचारू रूप से नहीं मिलना स्थानीय विधायक एवं सरकार की नाकामी है। गुर्जर ने कहा कि हमारे समय में जितना कार्य चम्बल प्रोजेक्ट पर हुआ उसके बाद इस सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। शुरू में विधायक ने बडबोले बयान दिए थे, किन्तु उनकी भेदभाव पूर्ण नीति की पोल अब खुल चुकी है, उन्हें जमीनों की खरीद-फरोख्त से ही फुर्सत नहीं है। ऐसा भ्रष्टाचार पिछले 70 वर्षों में गंगापुर मे कभी नहीं हुआ। आगामी बजट में चम्बल प्रोजेक्ट पर कार्य पूर्ण करने के प्रावधान की व्यवस्था की जाए तथा गंगापुर क्षेत्र की इस समस्या का निराकरण किया जाए।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पूरा गंगापुर खुदा पडा है। राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद एवं पंचायत समिति को किसी प्रकार का अनुदान नहीं देना सरकार के जनविरोधी चेहरे को उजागर करता है। भाजपा इसकी निन्दा करती है तथा मांग करती है कि नगर परिषद गंगापुर व पंचायत समिति को बजट दिया जाए। विधायक भेदभाव बन्द करे। सरकार के इन सभी जनविरोधी कदमों के खिलाफ भाजपा आगामी 8 नबम्बर को धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी।
प्रेसवार्ता में सभापति शिवरतन अग्रवाल, उप सभापति वीरू पुजारी, जिला महामंत्री मनोज बंसल, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे।