Dengue Awareness Jaunpur 2025: बरसात में डेंगू से बचाव की अपील, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

Dengue Awareness Jaunpur 2025 में साल्वेशन हॉस्पिटल द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
Dengue Awareness Jaunpur 2025: बरसात में डेंगू से बचाव की अपील, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

Dengue Awareness Jaunpur जौनपुर में बरसात के मौसम के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। साल्वेशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने लोगों को सतर्क रहने और समय पर जांच कराने की सलाह दी है।

🟨 डेंगू के लक्षणों को न करें नजरअंदाज

तेज बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल दाने डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि इन लक्षणों को सामान्य वायरल समझकर नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

🟨 एडीज मच्छर से होता है फैलाव

Dengue Awareness Jaunpur

डेंगू का वायरस एडीज मच्छर के जरिए फैलता है, जो साफ पानी में पनपता है। गमले, टायर, कूलर और छत पर रखे बर्तनों में जमा पानी मच्छरों के लिए आदर्श स्थान बन जाता है।

🟨 बचाव के आसान उपाय

मच्छरदानी का उपयोग, पूरी बाजू के कपड़े पहनना, खिड़की-दरवाजों पर जाली लगाना और मच्छररोधी क्रीम या कॉइल का प्रयोग डेंगू से बचाव में सहायक हैं।

Read More : Prabhas Baahubali Fan Craze: जब किरदार से बढ़कर बन गए जन-भावना

🟨 समय पर जांच है सबसे जरूरी

Dengue Awareness Jaunpur

डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है। इसलिए बुखार या कमजोरी महसूस होते ही ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है। घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहना स्थिति को बिगाड़ सकता है।

🟨 सामूहिक जिम्मेदारी की अपील

साल्वेशन हॉस्पिटल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर ही नहीं, बल्कि आसपास के वातावरण को भी साफ रखें। मोहल्लों और गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है।