उपसभापति सिंघल ने कहा: गंगापुर क्षेत्र में राहत दी जाए

गंगापुर सिटी। नगर परिषद उपसभापति दीपक सिंघल ने प्रशासन से कोरोना संक्रमित क्षेत्र को छोड़कर पूरे शहर में राहत देने की मांग की है।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पुरानी व नई अनाज मण्डी, अन्य आवश्यकत वस्तुओं के व्यापारिक गतिविधियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ समय के लिए शुरु करने का आग्रह किया है, जिससे किसान, मजदूर व अन्य लोगों को कुछ राहत मिल सके।
सिंघल ने रविवार को विधायक से हुई वार्ता को लेकर कहा कि गंगापुर सिटी के समस्त क्षेत्र के व्यापारी हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कठिन समय में भी सहयोग की भावना के साथ कार्य करते हैं। व्यापारिक क्षेत्र के व्यक्ति का समस्त प्रकार के लोगों से जुड़ाव रहता है। हर वर्ग से जुड़व के लिए त्याग एवं परिश्रम की आवश्यकता होती है। इसी कारण से व्यापारिक क्षेत्र का व्यक्ति राजनीति को भी प्रभावित करता है। ऐसे में ये कहें कि व्यापारी को राजनीति नहीं करनी चाहिए, उचित नहीं है।
इस कोरोना के संकट मे विभिन्न भामाशह लगे हुए हैं, वे भी किसी ना किसी प्रकार से व्यापारिक गतिविधि से जुड़े रहते हैं।
इसी प्रकार भारतीय संस्कृति एवं विचारधारा को जीवन्त एवं प्रसार के लिए समय-समय पर जो भी कार्यप्रणाली होती है, वह प्रशाासन के सहयोग व स्वीकृति से ही होती है। लेकिन कुछ बडे नेताओं के गैर जिम्मेदाराना बयानों से मन-मुटाव की स्थिति होती है।
उपसभापति सिंघल ने आग्रह किया कि जिला व स्थानीय प्रशासन बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों को संयमित बयान देने चाहिए।