डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का काउंटडाउन शुरू

प्रतियोगिता की ट्रॉफी व ड्रेस का विमोचन, टीमों के  ग्रुप आवंटित
-सात अप्रेल से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में 8 टीमें लेंगी भाग

गंगापुर सिटी। जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से 7 अप्रेल से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर शुरू होने वाली डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके चलते निगम की आयोजन कमेटी की ओर से सोमवार को खण्डेलवाल धर्मशाला में सहायक अभियंता रामकेश मीना की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की ट्रॉफी व ड्रेस का विमोचन किया गया। साथ ही लॉटरी के माध्यम से टीमों के ग्रुप का निर्धारण किया गया।
मां सरस्वती को माल्यार्पण व पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। संयोजक मोहित बंसल ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें चार टीमें सवाई माधोपुर, खंडार, बौली व गंगापुरसिटी की हैं।
वहीं एक-एक टीम जयपुर, दौसा, करौली जिले व विद्युत प्रसारण निगम की है। ड्रेस का विमोचन प्रायोजक केलम इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. एस. वी. केलम व ट्रॉफी का विमोचन केशव फ्रेश वजीरपुर के निदेशक केशव कुमार गर्ग द्वारा किया गया।
हेल्थ पार्टनर के रूप में सीपी हॉस्पिटल निदेशक डॉ. क्षितिज गुप्ता व डॉ. मोहित गुप्ता सह प्रायोजक की भूमिका में है। पाखी होण्डा गंगापुरसिटी भी सह प्रायोजक हैं। संचालन भूपेश शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 अप्रेल को सुबह 7 बजे अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामकेश मीना करेंगे।
इस मौके पर सहायक अभियंता रामराज मीना, वजीरपुर सहायक अभियंता त्रिभुवन, एएओ विवेक सिंहल सहित सभी आठ टीम के कप्तान उपस्थित थे। आयोजन कमेटी में शामिल मोहित बंसल, अनिल गुप्ता, मनीष शर्मा, मोंटी, तरुण गुप्ता, जितेन्द्र मावई, विजेन्द्र बैरवा मौजूद थे।