जिला अग्रवाल समाज: चुनाव की तिथि 2 अक्टूबर तय, सामाजिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा

गंगापुरसिटी। जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर की बैठक रविवार को जयपुर बाइपास स्थित पर्ल रिसोर्ट में आयोजित हुई। इस दौरान अतिथियों रमेश गोयल पूर्व सरपंच बहरावंडा, जिला अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा, महामंत्री दिनेश चंद, कोषाध्यक्ष संतोष खिरनी, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष पंकज जैन, अग्रवाल कर्मचारी संगठन जिलाध्यक्ष रामगोपाल सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश गोयल बोली, संरक्षक बच्चू लाल गर्ग, तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, बामनवास तहसील अध्यक्ष गोविंद चौधरी, गंगापुर सिटी तहसील उपाध्यक्ष राजेंद्र अकाउंटेंट ने महाराजा अग्रसेन के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक की विधिवत शुरुआत की। जिला अग्रवाल समाज की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया गया व सर्वसम्मति से 2 अक्टूबर 2021 को जिला अग्रवाल समाज के चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। चुनाव कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। मतदान स्थल सवाई माधोपुर में रखा गया है।

READ MORE: चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज: प्रतिभाओं को मिला सम्मान, देश व समाज सेवा का आह्वान

मतदान प्रक्रिया में जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर की इकाईयों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रतिनिधि भाग लेंगे। मिटिग में जि़ले की चार नई इकाइयों पलासोद, बैराडा, बामनवडोदा, खणडीप को जिले से प्रतिनिधी के रूप में मान्यता दी गई। नवल किशोर मंगल मलारना डूंगर, सीताराम वजीरपुर, सत्येन्द्र गुप्ता अध्यक्ष मानटाउन सवाई माधोपुर, घनश्याम मित्तल अध्यक्ष बोली, महेंद्र गर्ग अध्यक्ष गंगापुर सिटी, गोविंद बरनाला गंगापुर सिटी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अग्रवाल समाज के चुनाव कराया जाना आवश्यक है, लेकिन सभी को साथ में लेकर चुनाव प्रक्रिया कराई जानी चाहिए। रमेश गोयल पूर्व सरपंच व सरोज गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मंडल ने साथ ही समाज में तेजी से बढ़ रही तलाक की समस्या पर विचार व मृत्यु पर भोजन व मिठाई आदि परोसने पर रोक लगाने पर चर्चा सहित विभिन्न सामाजिक कुरुतियों को भी दूर करने के लिए प्रयास करने और किन्नरों की मनमानी पर रोक लगाने पर सदन में चर्चा की गई। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने रोजगार पर ध्यान देना चाहिए, इसके लिए समाज को अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।

READ MORE: Paralympic पदक विजेता सुन्दर सिंह गुर्जर के स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े


नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत
मिटिग में जिला अग्रवाल समाज की ओर से अग्रवाल शिक्षण संस्थान गंगापुरसिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, महामंत्री हरिओम भगत, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मचछीपुरा, मंत्री मोहन कुनकटा, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति गंगापुरसिटी नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधामोहन गोयल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री हरिओम भगत ने कहा कि अग्रवाल शिक्षण संस्थान गंगापुरसिटी द्वारा संचालित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च स्तर की शिक्षा बालिकाओं को दी जा रही है एवं बालिकाओं को रुकने के लिए महिला छात्रावास की व्यवस्था है। इस मौके पर सवाई माधोपुर, बहरावंडा, बोलीं, शिशोलाव, भाडोती, मलारना डूंगर, जसटाना, खिरनी, पिपलदा, बाटोदा, बरनाला,पलासोद, बैराडा, तलावड़ा, मच्छीपुरा, कुनकटा, पिपलाई, बामनवास, वजीरपुर, पिलोदा, सेवा, उदेई कलां, गंगापुरसिटी से तहसील महिला मंडल अध्यक्ष रेनू आर्य, अग्रवाल महिला मंडल गंगापुरसिटी अध्यक्ष रेखा गर्ग, मिर्जापुर सुनीता आर्य, अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला अध्यक्ष राजकुमार गोयनका, अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड महामंत्री तुलसीराम वैध, मिर्जापुर महामंत्री सुनील मैसी, अग्रवाल युवा संगठन गंगापुर सिटी अध्यक्ष गौरव मंगल पार्षद, उदेई मोड युवा अध्यक्ष पवन बंसल एडवोकेट, मिर्जापुर युवा संगठन महामंत्री नेमीचंद सहित विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारीयों सहित जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।