कुहू स्कूल के छात्र को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

कुहू इंटरनेशनल स्कूल का छात्र रहा गंगापुर सिटी टॉपर
गंगापुर सिटी।
नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 व 12 में श्रेष्ठ परिणाम देकर पूरे राज्य में अपना व शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में स्थानीय विद्यालय के छात्र रेखराम मीना ने 96.8० प्रतिशत अंक प्राप्त कर गंगापुर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है तथा सवाई माधोपुर जिले में दूसरे स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा ने विद्यार्थी को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया तथा उसे शुभकामनाएं दी। परीक्षा परिणामों से उत्साहित स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा ने कोरोना के चलते मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष छूट प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कक्षा 11 एवं 12 में आईआईटी और नीट फाउंडेशन करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष छूट दी जाएगी। कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था में प्रवेश लेने पर नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। साथ ही 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले को शिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत वाले छात्रों को 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत वाले छात्रों को 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।