‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ स्टीकर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन

मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं स्टीकर का विमोचन करते जिला कलेक्टर।

जिले में अभियान के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचेगी जन जागरूकता की अलख
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने ‘‘नो मास्क -नो एंट्री’’ तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश सम्बंधी प्रचार सामग्री का बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित उनके चैम्बर में विमोचन किया तथा इसके बाद इन पोस्टर, स्टीकर को कलेक्ट्रेट में जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार और एडीएम बीएस पंवार के साथ चस्पा किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देश और जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के पर्यवेक्षण में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर ने यह प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाई है। इसे जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी, मौहल्ले में चस्पा किया जायेगा। जिले में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव, ढाणी-ढाणी तक लोगों को जागरूक करने व नो मास्क- नो एंट्री का संदेश हर व्यक्ति तक पहुचाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
जिला कलेक्टर ने जागरूकता स्टीकर्स के विमोचन के बाद सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीडीओ और नगरपरिषद आयुक्तों के माध्यम से ये पोस्टर एवं स्टीकर सभी सार्वजनिक स्थानों, राजकीय संस्थानों, बैंक ब्रांच, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सरकारी कार्यालय पर लगवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा हो। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का हम सब को मिलकर प्रसार रोकना है। इसमें हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी इस बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी।
स्टीकर विमोचन के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार भी मौजूद थे।