
अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट समिति की ओर से माला-साफा पहनाकर किया अभिनंदन, ज्ञापन सौंपकर रखी समस्याओं के समाधान की मांग
district collector sp welcome: गंगापुर सिटी। गुरुवार को गंगापुर सिटी में पहली बार जिला कलक्टर कानाराम एवं पुलिस अधीक्षक अनील वेनीवाल का आगमन हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट समिति की ओर से पंचायत समिति सभागार में उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
समिति अध्यक्ष रवीन्द्र खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि समिति सदस्यों द्वारा जिला कलक्टर को भगवान बद्रीनाथ जी का चित्रपट भेंट किया गया।
समिति मंत्री कुंजबिहारी कुन्दन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसी प्रकार समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया।
दोनों अधिकारियों ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष दुर्लभ गोयल, खण्डेलवाल समाज समिति अध्यक्ष अनिल खण्डेलवाल, प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र गर्ग, जिलाध्यक्ष गोविन्द बरनाला, अनिल नाटानी, देवेश पीतलिया, शिम्भूदयाल आर्य, सुरेन्द्र गोयल सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे।
district collector sp welcome