जिले को मिली आधुनिक नौका, रेस्क्यू ऑपरेशन में मिलेगी मदद

आपदा प्रबंधन के तहत जिले को मिली आधुनिक नौका का सूरवाल बांध में परीक्षण से पूर्व निर्देश देते एडीएम भवानी सिंह पंवार।

नौका का सूरवाल बांध में किया परीक्षण
सवाई माधोपुर।
बनास नदी व अन्य बांध, पोखर में दुर्घटनावश गिरने से जिले में जानमाल का काफी नुकसान होता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की राहत टीम को आने में समय लगता है जिससे बचाव व राहत कार्य प्रभावित होता है।
आपदा प्रबंधन के लिये मंगलवार को जिले को एक आधुनिक नौका मिल गई है। इससे ऐसी दुर्घटनाओं के बाद बचाव कार्य में तो मदद मिलेगी ही, बाढ के समय घिरे हुये लोगों को निकालने, उन्हें सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू करने में भी आसानी होगी।
इस नौका का जलावतरण मंगलवार को सूरवाल बांध पर किया गया। एडीएम भवानी सिंह पंवार ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इसके सुरक्षा मानकों की जॉंच करवाई। बुधवार को मानसरोवर बांध पर भी नौका का परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसे ऐसे प्वाइंट पर रखा जायेगा कि जिले का अधिक से अधिक भाग कवर हो सके। इस अवसर पर एसडीएम कपिल शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश भौपरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।