शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ज्योति अमृत कलश रथ यात्रा की निकाली झांकी

गांव-गांव में जागृत हो रहा है आध्यात्मिक चेतना एवं नैतिकता का संदेश

नादौती. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार द्वारा नादौती क्षेत्र में दिव्य ज्योति अमृत कलश रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा पिछले 8 दिनों से निरंतर गांव-गांव में भ्रमण कर राष्ट्रीय जागरण, मानव कल्याण, दुष्प्रवृत्तियों के उन्मूलन और विचार परिष्कार का संदेश प्रसारित कर रही है।

रथयात्रा नादौती से प्रारंभ होकर जीरणा, सलावद, गढ़खेड़ा, रायसना, गढ़मोरा सहित कई ग्रामों से होकर गुजरी। प्रत्येक स्थान पर ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का धार्मिक व सांस्कृतिक स्वागत किया गया।
सांयकालीन सत्र में श्री रामलला मंदिर नादौती में दीपयज्ञ, भजन एवं प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र में भक्ति, शांति और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा।

गायत्री परिवार के सदस्य सोमराज प्रजापति (निवासी महूकलां, गंगापुर सिटी) ने बताया कि रथयात्रा में सुरेश चंद शर्मा, इंद्रदेव गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, बिजेंद्र कुमार शर्मा तथा बहनों में मायादेवी, मीना देवी, पुष्पादेवी आदि सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

यात्रा के दौरान ग्रामीणों को साहित्य, लेखन, चित्रपट और विचार सामग्री वितरित कर नैतिकता, आत्म-संशोधन एवं सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित किया गया।
सांयकालीन कार्यक्रम में मोरा कुंड पर रथ को विराम दिया गया, जहाँ भक्तों ने राजा मोरध्वज देवकुंड के दर्शन किए और श्रद्धा-भक्ति में लीन रहे।

यह दिव्य रथयात्रा पूरे नादौती क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरण, मानवता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई आगे बढ़ रही है।