
भारत-अमेरिका रिश्तों को बताया “बहुत खास”, रूस से तेल खरीद पर जताई नाराज़गी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना “हमेशा का दोस्त” बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद खास है और इसमें किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मौजूदा हालात में उन्हें भारत के कुछ फैसले पसंद नहीं आ रहे हैं, खासकर रूस से तेल खरीदने का मुद्दा।
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा – “मैं हमेशा (PM) मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं।”
यह बयान उस समय आया है, जब हाल ही में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि भारत और रूस अब चीन के पाले में जाते दिख रहे हैं और उनका भविष्य लंबा और समृद्ध होगा। इस टिप्पणी को भारत पर तंज के रूप में देखा गया और इसे लेकर काफी चर्चाएं भी हुईं। लेकिन इसके 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि ट्रंप ने बयान बदलते हुए भारत से अपने “खास रिश्ते” और पीएम मोदी से “दोस्ती” की बात कह दी।
READ MORE: Trump अपने समर्थकों के हमले के बाद पहली बार आए सामने, सत्ता सौंपने को तैयार
ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत समेत कई देशों के साथ समझौते अच्छे चल रहे हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) की आलोचना भी की, जिसने हाल ही में अमेरिकी टेक कंपनी गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। ट्रंप ने इसे भेदभावपूर्ण करार दिया और EU पर निशाना साधा।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान भारत और अमेरिका के रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच काफी अहम है। भारत जहां रूस से ऊर्जा और हथियारों की खरीद जारी रख रहा है, वहीं अमेरिका चाहता है कि भारत पश्चिमी देशों के साथ अधिक नजदीकियां बनाए। इसके बावजूद ट्रंप का यह कहना कि “मोदी मेरे हमेशा दोस्त रहेंगे” भारत-अमेरिका रिश्तों के महत्व को दर्शाता है।