
गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा के सदस्य डॉ. क्षितिज गुप्ता के जोन चेयरपर्सन बनने पर क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका शनिवार को भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर उन्हें साफा पहनाकर तथा फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया।
क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन पंकज कुमार गुप्ता ने डॉ. क्षितिज को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्लब की गतिविधियां और भी सशक्त होंगी। वहीं सचिव लॉयन वीरेन्द्र आर्य ने बताया कि क्लब सदस्यों ने मिलकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में पीएमजेएफ लॉयन डॉ. आशीष कुमार शर्मा, लॉयन सौरभ बरडिय़ा, लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, लॉयन मनीष सागवान, लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन शशीकान्त शुक्ला, लॉयन आकांक्षा गुप्ता, लॉयन हिना गौत्तम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।