
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति रोकने में दवा विक्रेताओं की अहम भूमिका : अधिकारियों का संदेश
Drug Free Campaign: गंगापुर सिटी। जिला कलेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग के दिशा-निर्देशानुसार गंगापुर सिटी केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला को सहायक औषधि नियंत्रक चंद्र प्रकाश जाटव और औषधि नियंत्रण अधिकारी सिंधु शर्मा ने संबोधित किया। इसमें गंगापुर सिटी सहित वजीरपुर, पिपलाई, बामनवास और बाटोदा क्षेत्र के दवा विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में जाटव ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए दवा विक्रेताओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने दवा विक्रेताओं को जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शपथ भी दिलाई कि वे बिना चिकित्सक की पर्ची के कोई भी दवा नहीं बेचेंगे। साथ ही, उन्होंने दवा विक्रेताओं को नए ड्रग डिपार्टमेंट नियमों की जानकारी भी साझा की।
औषधि नियंत्रण अधिकारी सिंधु शर्मा ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी नैतिकता एवं गुणवत्ता-युक्त कार्यशैली युवाओं को नशे की लत से बचाने में सहायक होगी।
केमिस्ट एसोसिएशन सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में हर केमिस्ट पूरी जिम्मेदारी निभाएगा।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सहसचिव अनिल कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी सहित सैकड़ों दवा विक्रेता मौजूद रहे।
READ MORE: Dengue Awareness Jaunpur 2025: बरसात में डेंगू से बचाव की अपील, डॉक्टरों ने दी चेतावनी