
भागलपुर (बिहार)।
जिले के पीपरपांती गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को चापाकल के हैंडल से बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पत्नी की दर्दनाक मौत
घटना रविवार को नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे की है। मृतका की पहचान मो. इसराइल की पत्नी सबीरा खातून उर्फ सबरी खातून (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सबीरा चापाकल पर काम कर रही थी, तभी आरोपी पति इसराइल ने पीछे से हमला कर दिया और चापाकल के हैंडल से लगातार वार कर उसकी जान ले ली।
Read More: भवानीपुर में बार बालाओं का डांस और सरकारी कर्मचारियों की शराबखोरी का वीडियो वायरल
बेटी की गुहार भी बेअसर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात के दौरान बेटी अपने पिता से मां की जान की भीख मांगती रही, लेकिन इसराइल ने उसकी एक न सुनी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब और नशे का आदी था और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। विवादों की इसी कड़ी में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।