विशिष्ट फैकल्टी टीम द्वारा डी.एस. साइंस अकेडमी में टार्गेट बैच की धमाकेदार शुरूआत

गंगापुर सिटी badhtikalam.com डी.एस. साइंस अकेडमी द्वारा 12वीं पास विद्यार्थियों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाने के वायदे के साथ बड़ी जिम्मेदारी ली गई है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी टीम द्वारा अध्यापन कराया जाएगा।
मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी. प्रदीप यादव सर ने बताया कि टार्गेट बेच में फिजिक्स आईआईटियन आशुतोष वर्मा द्वारा, कैमिस्ट्री हरीश चतुर्वेदी व मनोज द्वारा, मैथ्स अतुल शर्मा सर व बायोलोजी डॉ. इन्द्रजीत यादव व शक्ति कंचन द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। ये टीम पूर्व में भी कई ऐतिहासिक परिणाम दे चुकी है। टार्गेट कक्षाएं 27 जुलाई 2020 से प्रारम्भ की जाएगी तथा लॉकडाउन खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी।
टार्गेट बैच ऑनलाइन स्टडी में विद्यार्थियों के लिए रिकॉर्डेड वीडियो लैक्चर्स, लाइव क्लासेज, डाउट सेशन, ई-बुक्स, डीपीपी, असाइनमेंट सीट, मेजर व माइनर टेस्ट सीरीज की व्यवस्था है।
संस्था के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग कक्षा 12 में छात्र लक्ष्य महावर ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था को टॉप किया है। जीव विज्ञान वर्ग की छात्रा नीतू मीणा ने 95.80 प्रतिशत, अभिषेक मित्तल 95.60 प्रतिशत, पीयूष बंसल 95.60 प्रतिशत, रवि गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अकेडमी के पांच विद्यार्थियों ने जिले में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो जिले में किसी भी एक विद्यालय द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सर्वाधिक छात्र संख्या है।
अकेडमी के 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो जिले के किसी भी एक विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की सर्वाधिक छात्र संख्या है। यह अकेडमी का विगत 5 वर्षों से लगातार सर्वाधिक 90 प्रतिशत या अधिक अंक देने का जिले में नियमित रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही अकेडमी के 104 छात्रों ने 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है ये भी जिले में किसी भी एक विद्यालय का 85 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सर्वाधिक संख्या है और यह रिकॉर्ड भी विगत 5 वर्षों से अकेडमी ने अपने नाम ही कर रखा है। इतना ही नहीं अकेडमी के 182 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं जो भी जिले के किसी भी एक विद्यालय की 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की सर्वाधिक छात्र संख्या है व 546 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं जो कि पूरे राजस्थान राज्य में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अकेडमी का कुल परीक्षा परिणाम 97.48 प्रतिशत रहा है। आईआईटीजेईइ मेन में भी रिकॉर्ड 51 छात्रों ने प्रथम प्रयास में 90 से अधिक परसेन्टाइल प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
संस्था ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैरियर हेल्पलाइन नं. 7737320856, 9462744762, 8619359595 जारी किये है। वहीं एकेडमी की ओर से एप (ds science academy) लाँच किया गया है, इस एप को कोई विद्यार्थी डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam