गंगापुर सिटी। हाल ही में घोषित आईआईटी-जेईई एडवांस-2020 के परिणाम में डी.एस. साइंस अकेडमी सी.सै. स्कूल ने एक बार फिर राज्य का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। अकेडमी ने चयनित विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित किया। अकेडमी के छात्र विवेक कुमार सिंघल पुत्र कमलेश सिंघल (पिपलाई, बामनवास) ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल इण्डिया में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंक 211 दी है। यह संभाग की संभावित आज तक की सर्वश्रेष्ठ रैंक है। कक्षा 12वीं के साथ ही छात्र प्रजल सिंघल ने 815वीं, अंजली गुप्ता ने 2722वीं, अमन कुमार गोयल ने 3583वीं, नवीन कुमार ने 4648वीं आदि ने रैंक दी हैं।
एसटी वर्ग में कक्षा 12वीं के साथ प्रियांशु मीना ने 85वीं, सुमेर मीना ने 170वीं, हेमन्त मीना ने 177वीं, संजय मीना 225वीं, युवराज सिंह मीना ने 337वीं, विष्णु कुमार मीना ने 341वीं, सचिन मीना ने 405वीं, विनीता मीना ने 717वीं, गौरव मीना ने 727वीं, सौरभ कुमार मीना ने 770वीं, पराग बडग़ोत्या ने 825वीं, विकास मीना ने 947वीं, मोहित कुमार मीना ने 969वीं, संजय कुमार मीना आदि ने शीर्ष रैंक देकर अकेडमी को गौरवान्वित किया है।
इसी प्रकार एससी वर्ग में कक्षा 12वीं के साथ आयुश सिंह ने 311वीं, लक्ष्य महावर ने 333वीं, संजना महावर ने 604वीं, विकास सिंह ने 913वीं, राहुल वर्मा ने 985वीं, जगवीर सिंह, कृष्णावतार जाटव आदि ने शीर्ष रैंक देकर इतिहास रचा है। अकेडमी के 48 छात्रों का आईआईटी-जेईई एडवांस में चयन हुआ है, जो राज्य में किसी भी विद्यालय से सर्वश्रेष्ठ है।
इस अवसर पर डीएस साइंस अकेडमी के निदेशक इजी. उमेश शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, अकेडमिक हैड आशुतोष वर्मा व सीएमडी अवधेश शर्मा ने सभी प्रतिभाओं को माल्यार्पण कर साफा बंधाया और गोल्ड मेडल पहनाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।
अकेडमी के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने कहा कि हर वर्ष हमारी संस्था उन्नति के शिखर की ओर उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। आगामी वर्ष में भी अतुलनीय परिणाम प्राप्त होंगे। इसके लिए हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। अकेडमिक हैड आशुतोष वर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम दिए हैं। ऐसे परिणामों के कारण ही डीएस साइंस अकेडमी का नाम देश की प्रख्यात संस्थाओं में गिना जाता है। अतुल शर्मा (एचओडी मेथ्स) ने चयनित विद्यार्थियों से कहा कि आप अपनी संपूर्ण ऊर्जा को राष्ट्रहित में ही लगाना। हरीश चतुर्वेदी (एचआर हैड), पी.एन सर, मनोज शर्मा सर, शक्ति सर आदि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके भविष्य की बहुत सारी संभावनाओं से उन्हें अवगत कराया।
अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी अभिभावक ने अपने बच्चों के भविष्य निर्माण में विद्यालय के योगदान की हृदयतल से प्रशंसा की व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।