गंगापुर सिटी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE) 2025 में डी.एस. साइंस एकेडमी ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए राज्य स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एकेडमी के कक्षा 10 के छात्र करण सिंह मीना (पुत्र श्री पूरनमल मीना) ने 180 में से 176 अंक प्राप्त कर ऑल बोर्ड राजस्थान में प्रथम रैंक हासिल की और एकेडमी के गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
इस शानदार उपलब्धि के साथ ही डी.एस. साइंस एकेडमी के 12 विद्यार्थियों ने राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 मेरिट सूची में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया है। टॉप-20 की सूची में काव्य मंगल ने तृतीय रैंक, आस्था बंसल ने तृतीय रैंक, ऋषिका मंगल ने चतुर्थ रैंक, हिमांशु चौधरी ने पाँचवीं रैंक, सौम्य शर्मा ने पाँचवीं रैंक, हैप्पी कर्दम ने पाँचवीं रैंक, उत्कर्ष आर्य ने पाँचवीं रैंक, हरीशचंद्र मीना ने छठी रैंक, प्रशंसा अग्रवाल ने छठी रैंक, दिव्य अग्रवाल ने छठी रैंक तथा उदित बंसल ने भी छठी रैंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि यह लगातार छठा वर्ष है जब डी.एस. साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने टॉप-20 में सर्वाधिक 12 स्थानों पर कब्जा जमाया है। सभी चयनित विद्यार्थियों ने एकेडमी में फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टॉप-20 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप एवं प्रमाण-पत्र के लिए किया जाता है।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में भी एकेडमी के छात्रों ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024 में सुनेश मीना ने 178 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक, सत्र 2023-24 में छात्रा सोनम मीना ने 180 में से 180 अंक प्राप्त कर ऑल बोर्ड टॉपर बनने का गौरव तथा सत्र 2022-23 में हर्ष आर्य ने 179 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल की थी।
इस ऐतिहासिक सफलता पर एकेडमी के निदेशक इंजी. उमेश कुमार शर्मा ने सभी चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्था की पहचान उसके निरंतर उत्कृष्ट परिणामों से होती है और डी.एस. साइंस एकेडमी नीट, आईआईटी, एसटीएसई, एनटीएसई एवं ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
इस अवसर पर डी.एस. साइंस एकेडमी, डी.एस. साइंस इंस्टिट्यूट एवं बचपन पब्लिक स्कूल परिसर में आतिशबाजी कर मिठाइयाँ वितरित की गईं और विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया गया।
