
दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज गुरुवार से हो गया है। टूर्नामेंट इस बार फिर से जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। दोनों क्वार्टर-फाइनल मुकाबले BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु के अलग-अलग ग्राउंड्स पर खेले जा रहे हैं।
पहले क्वार्टर-फाइनल में ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर नॉर्थ जोन के खिलाफ गेंदबाजी चुनी। वहीं, दूसरे मुकाबले में नॉर्थ-ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को पहले बल्लेबाजी दी।
खबर लिखे जाने तक सेंट्रल जोन ने 1 विकेट पर 314 रन बना लिए थे। कप्तान रजत पाटीदार और दानिश मलेवार शतक लगाकर नाबाद हैं। नॉर्थ जोन ने 5 विकेट पर 228 रन बनाए हैं।
इस बार शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल जैसे बड़े नाम बीमार या अनुपलब्ध होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रमशः अंकित कुमार, रियान पराग और रजत पाटीदार कप्तानी कर रहे हैं।
साउथ और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा।
दलीप ट्रॉफी के इतिहास में वेस्ट जोन सबसे सफल टीम रही है, जिसने 19 बार खिताब जीता है। इसके बाद नॉर्थ जोन (18), साउथ जोन (13), सेंट्रल जोन (6) और ईस्ट जोन (2) का स्थान है।