धमाके से दहला कर्नाटक का शिवमोगा, 8 मजदूरों की मौत

कर्नाटक के शिवमोगा में गुरुवार रात को डायनामाइट ब्लास्ट हुआ। इस धमाके से आसपास के इलाके दहल उठे। इसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवमोगा में हुए हादसे को लेकर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शिवमोगा में हुए हादसे से आहत हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई इलाकों के घरों और दप्तरों के शीशे टूट गए। शिवमोगा में हुआ धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई इलाकों के घरों के शीशे तक चटक गए। दावा ये भी किया जा रहा है कि धमाके के कारण से इलाके की सड़कों तक में दरारें आ गई। हादसे में मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसा कर्नाटक के शिवमोगा के हुनासोडू गांव से निकलकर सामने आया है।

READ MORE: विद्या चव्हाण ने मांग की, Arnav Goswami को तुरंत गिरफ्तार किया जाएं, जानें रिपोर्ट

इस भारी विस्फोटक को खनन के लिए ले जाया जा रहा था। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात करीब साढ़े 10 बजे धमाके से पूरा इलाका दहल गया। जिससे ना केवल शिवमोगा बल्कि पास के दावणगेरे और चिक्कमगलुरू जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिलेटिन ले जा रहे ट्रक में ये धमाका हुआ है। इस हादसे में ट्रक के अंदर मौजूद 8 मजदूरों की मौत गई।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US