ईदुउलजुहा: नमाज अदा कर अमन-चैन की मांगी दुआ

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में बुधवार को ईदुउलजुहा का त्योहार मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते गाइड लाइन की पालना करने की अपील की थी। ऐसे में मुस्लिम समाज के अधिकांश लोगों ने घरों पर ही ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। सुबह से ही लोग त्योहार की तैयारियों में व्यस्त हो गए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं घरों में कुर्बानी दी गई। गौरतलब है कि कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर प्रतिबंध के कारण घरों पर ही नमाज अदा की गई। लोगों ने फोन पर एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दी। वहीं जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने ईद के त्योहार के मद्देनजर जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड-१९ गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए सभी उपखंड मजिस्ट्रेट को कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया था।