
जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस संबंध मे जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गठित समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदान के समय मतदान केन्द्र पर विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं के लिये विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं निर्धारित की गई है। विधानसभा आम चुनाव, तथा लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर स्थाई रैम्प, व्हील चेयर्स तथा मतदान केन्द्रों तक परिवहन की सुविधा प्रदान की गई थी। दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेेल लिपि केे माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए मतदान हेतु प्रयुक्त की जाने वाली बेलेट यूनिट पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के क्रमांक ब्रेल लिपि में अंकित करना, मतदान केन्द्र पर डमी बेलेट शीट उपलब्ध कराया जाना, ब्रेल लिपि में मतदाता फोटो पहचानपत्र तथा मतदाता फोटो पर्ची की सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों का संचालन (संशोधन) नियम 2020 के अनुसार मतदाता सूची में इंगित विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं को आगामी सभी निर्वाचनों में डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है।
विशिष्ट योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने विशिष्ट योग्यजनों निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं की दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी तथा बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों एवं विशिष्टयोग्यजनों के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं से विशिष्ठ योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में सुझाव चाहे। उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विशिष्ट योग्यजनों के मतदाता सूची में नाम आवश्यक रूप से जुडवाने तथा गेप को दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखंड अधिकारी सवाई माधापुर कपिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सुनील गर्ग, स्वयंसेवी संस्था मर्सी रिहेबिलिटेशन के अरविन्द चौहान, यश विकलांग सेवा संस्था, प्रयास संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।