उपक्रमी संगठन चुनाव: संतोष गुप्ता निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

गंगापुर सिटी। उपक्रमी संगठन के चुनाव बुधवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी सतीश गुप्ता प्रेम धर्मकांटा ने बताया कि उपक्रमी संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए फॉर्म भरने की मंगलवार को अंतिम तिथि थी। सभी पदों पर 1-1 फॉर्म प्राप्त हुआ। बुधवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, जिस पर किसी भी प्रतियाशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर देवकी नंदन गुप्ता, महामंत्री पद पर संकेत गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर कुंजबिहारी गुप्ता (कुंदन), मंत्री पद पर सोनू कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिए गए।