परीक्षा परिणाम: संस्कारित शिक्षा के साथ श्रेष्ठ परिणाम देने में अव्वल रहा क्रिएटिव पब्लिक स्कूल

– 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्र्स के बाद कक्षा 10 का परिणाम भी रहा श्रेष्ठ
गंगापुरसिटी।
जेईई मेंस व सीनीयर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के परिणामों में परचम फहराने के बाद शुक्रवार को घोषित कक्षा 10वीं के परिणाम में क्रिएटिव ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10वीं में भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं के परिणाम में विद्यालय के तीन छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गंगापुरसिटी एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र आदित्य अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता, छात्रा दीप्ती चरणावत पुत्री ओमप्रकाश मीना तथा छात्र गर्वित सिंहल पुत्र संतोष कुमार सिंंहल ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

READ MORE: Heavy Rain In Rajasthan: प्रदेश में यहां 1 दिन में1 फीट बरसा पानी, जानें जयपुर सहित इन जिलों का हाल

क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सैकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसिपल आशीष जैन बताया कि सत्र 2021 में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 188 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 160 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 101 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 37 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 3 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि क्रिएटिव साइंस एकेडमी के तीन विद्यार्थियों ने भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रिएटिव के नाम को सार्थक किया है। उन्होंने बताया कि संस्कार से सफलता तक के विजन के साथ क्रिएटिव पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। स्कूल के सीनियर सैकंडरी विभाग के वाइस प्रिंसिपल नीरज मिश्रा ने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में सफलता के बाद इस शैक्षणिक सत्र 2021 में कक्षा 11वीं व 12वीं में आठ विषयों के विकल्प और प्रयोगशाला की सुविधा के साथ कृषि संकाय भी प्रारंभ किया गया है। कृषि संकाय में प्रवेश प्रारंभ हैं। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने क्रिएटिव के विजन संस्कार से सफलता तक को सफल बनाने के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों एवं समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए सभी परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्कूल की समस्त फेकल्टीज को शानदान सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।