Faremers Protest: किसान आंदोलन को लेकर सरकार से बोले राहुल गांधी- कहा-पुल बनाइए दीवार नहीं

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर दो महीने से किसान आंदोलन जारी है। 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सिंघु के बाद अब टीकरी पर कंटीले तारों से कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है। कंक्रीट से दीवार खड़ी की गई है। जमीन में नुकीले सरिए लगा दिए हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार आप पुल बनाइए दीवार नहीं। राहुल गांधी के ट्वीट करने के बाद कुछ देर बाद प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सड़क को खोदकर गड्ढों के अंदर कीलें और सरिए लगवा दिए। प्रशासन गणतंत्र दिवस की तरह दोबारा किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके। किसानों को रोकने के लिए मल्टी लेयर बैरिकेंडिंग की गई है।
गाजीपुर जाने वाले रास्ते पर बसों को खड़ा कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैकर रैली हिंसा को हुई चूक के बाद से पुलिस अब कोई कमी नहीं छोड़ रही है। बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान अड़े हैं। वहीं सरकार इन कानूनों में संसोधन करने की बात कह रही है।