किसान नेता राकेश टिकैत बोले, ट्रैक्टर रैली हिंसा के पीछे बीजेपी की साजिश

गणतंत्र दिवस को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 300 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बुधवार सुबह तक 18 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस के साथ तय किए गए रूट से हटकर उग्र हुई किसान ट्रैक्टर रैली लाल किले में जा पहुंची। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को किले से बाहर कर दिया गया है। पूरे किले में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कल के बवाल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। टिकैत ने कहा कि हिंसा के पीछे बीजेपी की साजिश थी और झंडा फहराने वाले लोग बीजेपी से संबंधित हैं। पुलिस की लापरवाही में हिंसा होने का आरोप भी लगाया है।
न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि यह सरकार का काम है।दिल्ली में किसानों को घुसाकर लाल किले तक रास्ता दिया गया। इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ट्रै्क्टर मार्च में भेजा गया। टिकैत ने कहा कि दिल्लीा पुलिस ने मार्च वाले रास्तोंं को बंद किया और लाल किले जाने वाले रास्तोंे को खोला गया। उन्होने कहा कि हिंसा करने वाले लोग अलग विचाराधा वाले थे। जिन लोगों ने लाल किले में पुलिस वालों के साथ बर्बरता की। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। किसान संगठन इस बारे में मांग करता है।
पुलिस ने बयान में कहा कि घोड़ों पर निहंगो जो तरवाल और कृपाण के साथ थे। उनके नेतृत्व में किसान पुलिस पर हावी हो गए। कई लाइनों की बैरिकेडिंग तोड़ डाली। नई दिल्ली की ओर जाने की कोशिश में लगे किसानों को रोकने लगे तो हिंसा शुरू हो गई।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US