Farmer’s Death:बारिश और ओलावृष्टि, क्यारदा कलां में किसान की सर्दी से मौत

Farmer's Death
Farmer's Death
  • दूसरे दिन रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश, छाया रहा कोहरा

रविवार को दूसरे दिन भी मौसम के तेवर बरकरार रहे। दिनभर शीतलहर का दौर रहा और देर सायं करीब आधा घंटे बारिश हुई। कई जगह ओले गिरे। इससे सर्दी और बढ जाने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। हिंडौन के क्यारदा कलां गांव में सर्दी से एक Farmer’s Death हो गई। दरअसल, शनिवार को क्षेत्र में मावठ व सर्द मौसम का असर रविवार को भी समान रहा। लोगों को अलाव का सहारा लेना पडा, हालांकि, यह बारिश और सर्द मौसम किसानों की रबी फसल के लिए अमृत के समान है।रविवार को अवकाश होने से ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। जठंडी हवाओं के साथ सर्दी के तीखे तेवरों से बचने के लिए लोगों ने ऊनी वस्त्र पहने रखे।

Read Also: बेनीवाल बोले:कांग्रेस किसान हितैषी होने का कर रही है ढोंग

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों ने मवेशियों को सर्दी से बचाने के इंतजामात करने पडे। दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से कडाके की सर्दी का एहसास हुआ।कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर रहा तो करौली शहर में देर सायं आसमां में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को बडी परेशानी भी हुई। कच्चे रास्ते व जलभराव वाले मार्गों में होकर निकलना भी दूभर हो गया।हिंडौन|दिनों दिन तेज हो रही सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बदल दी। रविवार को शहरी क्षेत्र के अलावा कई गांवों में भी रिमझिम बारिश का दौर चला। बारिश के कारण सर्दी का असर भी तेज हो गया है। धाकड़पोठा के संजीव धाकड़ ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे आई झमाझम बारिश के बीच गेहूं के आकार के ओले भी गिरे। धाकड़पोठा क्षेत्र के अलावा कई स्थानों पर भी गेहूं के आकार के ओले गिरने की जानकारी मिली।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel