Farmers Protest: 6 फरवरी को किसानों के चक्का जाम से सरकार अलर्ट, हिंसा की आशंका

किसानों के देशव्यापी चक्का जाम को लेकर मोदी सरकार हाई अलर्ट पर है। खुफिया रिपोर्ट में चक्का जाम के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस प्रदर्शकारियों पर काबू करने की पूरी कोशिश में है। वहीं किसानों संगठनों ने चक्का जाम शांतिपूर्ण होने का ऐलान किया है। यह एक सांकेतिक चक्का जाम होगा जो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच होना है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अक्टूर तक आंदोलन चलेगा। दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर 6 फरवरी को देश में चक्का जाम किया जाना है। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। सिंघु. गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर कंटीले तारों से 7 लेयर में बैरिकेडिंग की गई है। कंक्रीट से दीवार खड़ी की गई है ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश ना कर सकें। टिकरी बॉर्डर पर तमाम परेशानियों के बीच दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।
किसान आंदोलन का कोई देशव्यापी स्वरूप नहीं दिखा है। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। 26 जनवरी के हालात दोबारा नहीं दोहराने के लिए पुलिस ने कई कड़े कदम उठाए हैं। दिल्ली और गाजीपुर बॉर्डर पर 6 स्तरीय बाड़बंदी और इंटरनेट सेवा ठप होने को किसानों ने उत्पीड़न की कार्रवाई बताया है।