Farmers Protest: किसानों के देशव्यापी चक्का जाम का दिल्ली पर क्या होगा असर?

किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने ये भी कहा है कि ये प्रदर्शन दिल्ली में नहीं होगा। फिर भी दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए तमाम तैयारियां कर ली है। राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने किसान समर्थकों से अपील की है जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 6 फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सड़कें जाम करने की तैयारी है। हालांकि, जो लोग दिल्ली बॉर्डर पर नहीं पहुंचे हैं वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से कर सकेंगे।
किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का ये ऐलान बजट में किसानों को नजर अंदाज किए जाने, इंटरनेट बंद करने सहित कई मुद्दों के विरोध में किया जा रहा है। बता दें कि गाजीपूर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन दो महीने से जारी है 26 जनवरी को ट्रैक्ट्र रैली के दौरान हुई हिंसा को दिल्ली पुलिस इस बार दौहराना नहीं चाहती है। ऐसे में पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने किसानों से निपटने के लिए 7 लैयर की सुरक्षा की है। सड़कों पर कंटीले तार और कीलें लगाई गई है। ताकि किसान ट्रैक्टरों के साथ फिर से दिल्ली में दाखिल नहीं हो सके।