Farmers protest: सिर्फ बिल वापसी का नारा लगाया है अभी गद्दी वापसी का नहीं, राकेश टिकैत की केंद्र को धमकी

Farmers protest: कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले तीन महीने से जारी आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, गाजीपुर,सिंघू बोर्डर पर डटे किसानों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। टिकैत ने कहा कि सरकार ज्यादा दिमाग खराब ना करे। अभी हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं दिया है। उन्होने कहा कि लाल किला हिंसा पर सरकार ने नफरत फैलाने का काम किया है।
रविवार को टिकैत ने सरकार को चेताया कि किसान तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। करनाल महापंचायत से Rakesh Tikait ने ये धमकी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाल किले पर धार्मिक झंडा लगवाकर नफरत फैलाने का काम किया था। गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लकेर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का महापड़ाव लगातार जारी है। किसान नेता Rakesh Tikait सरकार को सख्त संदेश दे चुके हैं कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक घर वापसी नहीं होगी।

READ MORE: Amit Shah श्रीलंका और नेपाल में बनाएंगे BJP सरकार, Biplab Deb का दावा

बता दें कि गणतंत्र दिवस को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद आंदोलन धीमा पड़ा लेकिन मीडिया के सामने राकेश टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन को नई संजीवनी दी है। इसके बाद से पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब-हरियाणा तक खाप पंचायते हो रही है। अब किसान आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US