Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने बंद किए रास्ते, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है। सिंघु बॉर्डर पर इकलौते पैदल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में बैरिकेड्स लगाकर चेन से बांधे हैं। बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों का पहरा लगा है। अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
गाजीपुर बोर्डर पर दिल्ली और यूपी की पुलिस पहुंची है। इसके साथ ही संयुक्त कार्रवाई करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर ट्रैक्टर परेड को लकेर दिल्ली पुलिस के साथ हुए समझौते को क्यों तोड़ा गया। दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाला एनएच24 को खोल दिया गया है। बीती रात यूपी में योगी सरकार एक्शन में आई। यूपी के बागपत में 19 दिसंबर से धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर आधी रात को खदेड़ दिया ।
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओँ के खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज किए। हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ गई है। राष्ट्री य किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद और अपने संगठन को आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है।