Farmers Protest: ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े 250 अकाउंट को किया सस्पेंड, जानिए बड़ी वजह

नए कृषि कानूनो के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से लगातार जारी है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा होने के बाद किसान आंदोलन की रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में फिर से जान फूंक दी है। इसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी किसानों के जत्थे पहुंचे हैं।
वहीं पंजाब हरियाणा के किसानों का भी दिल्ली कूच जारी है। इस बीच सिंघु टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान इकट्ठा हुए हैं। पिछले 2 महीने से दिल्ली की बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर है। इस आंदोलन को लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 250 अकाउंटस को सस्पेंड कर दिया है। इन अकाउंट पर फर्जी और भड़काने वाले ट्वीट करने का आरोप है। किसान आंदोलन को लेकर इन 250 अकाउंट्स से ModiPlanningFarmerGenocide नाम के हैशटैग चलाए गए थे।
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा होने के बाद किसान आंदोलन की रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन में फिर से जान फूंक दी है। इसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी किसानों के जत्थे पहुंचे हैं। वहीं पंजाब हरियाणा के किसानों का भी दिल्ली कूच जारी है। इस बीच सिंघु टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान इकट्ठा हुए हैं। इस बीच आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जा रहा है। गाजीपुर जाने वाले मार्गो पर बसों को खड़ा कर बंद किया गया है।