कृषि एवं सामान्य बजट आज प्रातः 11 बजे से किसान भी देख सकेंगे

Sawaimadhopur news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे बजट वर्ष 2022-23 का राज्य का कृषि एवं सामान्य बजट प्रस्तुत करेंगे। जिले के किसान व प्रगतिशील कृषक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बजट सुन सकेंगे।
बजट के दौरान जिला स्तर पर माननीय सांसद, जिला प्रमुख, सभापति नगरपरिषद, मुख्यालय की वीसी से जुड़ सकेंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य, अध्यक्ष नगरपालिका, जनप्रतिनिधि व किसान जुड़ सकेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संबंधित सरपंच, वार्ड पंच, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कृषक, अन्य नागरिकों के लिये बजट चर्चा देखने व सुनने की व्यवस्था रहेगी।
बजट का सीधे प्रसारण का माध्यम जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से, ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से, यूटयूब चैनल https:@@www-youtube-com@user@GehlotAshok, https:@@www-youtube-com@c@RajasthanVidhanSabha, https:@@www-facebook-com@AshokGehlot-Rajasthan, www-jankalyan-rajasthan-gov-in  के माध्यम से सीधा प्रसारण देख सकेंगे।