किसानों को सोमवार से जीएसएस के माध्यम से मिल सकेगा डीएपी

-सवाई माधोपुर उतरी डीएपी की एक रैक
सवाई माधोपुर।
किसानों को सोमवार से डीएपी की उपलब्धता ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जीएसएस) के माध्यम से होगी। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि मुंद्रा पोर्ट से आईपीएल कम्पनी का 2600 मीट्रिक टन डीएपी की रैक शनिवार सुबह 5 बजे सवाई माधोपुर पहुंचा है। रैक आने पर जिला कलक्टर ने मौके पर पहुंच कर डीएपी को आवंटित जीएसएस तक पहुंचाने तथा किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग उप निदेशक को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आईपीएल कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषि उप निदेशक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बताया कि 2600 मीट्रिक टन में से सवाईमाधोपुर जिले को लगभग 1200 मीट्रिक टन तथा शेष पडौस के जिले के लिए आवंटित हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही जिले को डीएपी की नई खेप मिलने की उम्मीद है। किसानों को डीएपी की उपलब्धता सोमवार से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों की उपस्थिति में होगी। प्रति आधारकार्ड 2 बेग दिए जाएंगे। उन्होंने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में गड़बड़ी एवं अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। कोई डीलर गड़बड़ी करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी उपखंड अधिकारी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ डीएपी वितरण कार्य की भी निगरानी करे। वितरण में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराए। डीएपी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही बताया कि सभी अधिकारी, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किसानो को जागरूक करें कि डीएपी के बजाय एसएसपी और एनपीके का उपयोग भी विकल्प के रूप में कर सकते हैं। इससे किसान का फर्र्टिलाइजर खर्चा 25 प्रतिशत कम आएगा। दलहन और तिलहन फसलों के लिए यह अधिक उपयोगी है।
डीएपी रैक पहुंचने पर सांसद ने मंत्री का जताया आभार

गंगापुरसिटी। जिला मुख्यालय पर शनिवार को डीएपी की एक रैक पहुंचने पर टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया है। सांसद ने 13 अक्टूबर को मंत्री मंडाविया से भेंट कर सवाई माधोपुर व टोंक जिले में रसायनिक खाद डीएपी की उपलब्धता बढ़ाने का आग्रह कर बताया था कि डीएपी की कमी से सरसो, चना व अन्य फसलों की बुवाई में समस्या का रही है। सांसद जौनापुरिया ने बताया कि शनिवार को सवाई माधोपुर में 2600 मैट्रिक टन डीएपी का रैक आ गया है। इससे किसानों को बुवाई में सुविधा होगी।