राजसमन्द जिले में नाथद्वारा विधानसभा की 9 सहकारी समितियों में खुलेंगे कस्टम हायरिंग केन्द्र किसानों को किराये पर मिलेगें कृषि यंत्र

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

जयपुर। राजसमन्द में किराये पर किसानों को खेती सम्बन्धी यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सी पी जोशी के प्रयासों से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इससे लाभ मिलेगा। किसान अब चिन्हित सहकारी समितियों से किराये पर कृषि के उपकरण और यंत्र ले सकेंगै।
  राजसमन्द जिले में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की नो ग्राम सेवा सहकारी समितियों को इस कार्य के लिए चयनित किया गया है। इन समितियों पर किसानों को किराये पर यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे।  नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कोशीवाडा, ओडा, गावगुडा, मण्डयाना, सालोदा, सकरावास, उपलिओडन, नमाना, बडा भाणुजा, ग्राम सेवा समितियों पर किसानों के लिए किराये पर उपकरण उपलब्ध होंगे। 
टेक्टर सहित कृषि यंत्रों पर क्रय लागत का 80 प्रतिशत आठ लाख रूपये का अनुदान देय होगा।  प्रदेश में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की सर्वाधिक 9 ग्राम  सेवा सहकारी समितियों को कस्टम हायरिंग केंद्र बनाया गया है।