
नई दिल्ली। फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे। दोनों देशों के बीच शिक्षा, संस्कृति, व्यापार और सामरिक सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी।
प्रधानमंत्री राबुका अपनी यात्रा के दौरान भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) में भी भाषण देंगे। इसके अलावा, वे अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फ़िजी पीएम के साथ उनके कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी भारत आएंगे।
रीड मोरे :“तेजस्वी यादव का तंज- क्या फर्जी वोटर्स ने ही मोदी को तीन बार पीएम और नीतीश को 20 साल सीएम बनाया?”
भारत और फ़िजी के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं। फ़िजी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा भारत और फ़िजी के रिश्तों को और गहराई देगी। खासकर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।