वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुभारंभ

सवाई माधोपुर। वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक अरुण कुमार सिंह द्वारा वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम में किया। जिसमें राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा नाबार्ड एस.एल.बी.सी. कन्वीनर राजस्थान के सभी वाणिज्य बैंक आदि के अधिकारी शामिल हुए अरुण कुमार सिंह ने अर्थव्यवस्था की संवृद्धि के लिए उत्पादन क्षेत्रों में ऋण प्रवाह की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बैंकिंग प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने राजस्थान में कार्यरत सभी वाणिज्यिक बैंकों से राजस्थान की जनता में वित्तीय साक्षरता संदेशों को प्रसारित करने का आग्रह किया।
भारजीय रिवर्ज बैंक द्वारा वर्ष 2016 से हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफ.एल.डब्ल्यू.) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर में किसी विशेष विषय पर वित्तीय साक्षरता  के संदेशों का प्रचार किया जाता है।

READ MORE: राजस्थान में यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप

गत वर्षाे तक वित्तीय साक्षरता उपभोक्ता संरक्षण किसानों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एम.एस.एम.ई.एस.) के मुद्दों पर आधारित थे। इस वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विषय ऋण अनुशासन और औपचारिक संस्थाओं से ऋण है जो कि वित्तीय शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यनीति (एन.एस.एफ.ई. 2020-2025) के उद्देश्यों में से एक है।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच, समय पर ऋण चुकाती और क्रेडिट स्कोर, केवल औपचारिक संस्थानों से उधार लेना और जिम्मेदारीपूर्ण उधार जैसे विषयों के बारे में जागरूकता और रूचि पैदा करना है, ताकि वे भारत के त्वरित एवं समग्र विकास में अपना योगदान दे सके। साथ ही क्रेडिट के प्रवाह में सुधार, पारदर्शिता में सुधार और क्रेडिट अनुशासन में सुधार लाया जा सके। वित्तीय साक्षरता सप्ताह की गतिविधियों के रूप में सभी बैंक आरबीआई द्वारा विकसित किए गए वित्तीय साक्षरता संदेश वाले पोस्टर्स को अपनी वेबसाइट, एटीएम और शाखाओं में लगाए हुए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित करेंगे। आरबीआई द्वारा जनता में जागरूकता पैदा करने हेतु इस माह एक केन्द्रीय जन प्रचार अभियायन चलाया जायेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US