पहले नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, बाद में व्यापारियों ने लगाया जाम

-व्यापारियों ने कार्रवाई को बताया गलत
गंगापुर सिटी।
नगर परिषद की ओर से बुधवार को उदेई मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानों के अस्थायी अतिक्रमण सहित छाया के लिए लगे टीन शैड को भी हटाया गया। दस्ते के लौटने के बाद व्यापारियों ने कार्रवाई को गलत बताते हुए ओसवाल चुंगी नाका के पास जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सहित नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान मौके पर पहुंचे।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, भाजपा नेता गोपाल भाई स्लेट सहित व्यापारियों ने कार्रवाई गलत बताया। साथ ही टीन शेड लगाए रखने का पक्ष रखा। गौरतलब है कि नगर परिषद की ओर से सुबह करीब 11 बजे उदेई मोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी से दुकानों के आगे लगी टीन शेड को जेसीबी से हटा दिया गया। साथ ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, आयुक्त दीपक चौहान सहित पुलिस व नगर परिषद के कार्मिक मौजूद थे। दस्ते के लौटने के बाद शाम करीब साढ़े तीन बजे ओसवाल चुंगी के पास व्यापारियों ने जाम लगा दिया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, भाजपा नेता गोपाल भाई स्लेट भी पहुंचे। उपखंड अधिकारी चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व पुलिस जाप्ता पहुंच गया। बाद में नगर परिषद आयुक्त चौहान को भी मौके बुलाया गया। इस दौरान सड़क पर बैठकर पूर्व विधायक, गोपालभाई स्लेट आदि ने अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई को लेकर विरोध जताया। साथ ही कहा कि जो टीन हटाना चाह रहे थे, उनकी टीन भी तोड़ दी गई। व्यापारियों को पूर्व सूचना भी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि दुकानोंं के आगे छाया के लिए टीन शेड लगाए जाएंगे।
पूर्व विधायक गुर्जर ने इसे दबाव में की गई कार्रवाई बताया। गोपाल भाई ने कहा कि व्यापारी दमन को नहीं सहेंगे। बाद में मामले को लेकर गुरुवार को सुबह 10 बजे व्यापारियों के साथ बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करना तय किया गया। इसके बाद जाम हटा लिया गया। जाम के दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहनों को डायवर्ट किया।

दबाव में कार्रवाई
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि प्रशासन का कार्य गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयुक्त ने विधायक के दबाव में कार्रवाई की है। मास्टर प्लान सहित अन्य बिन्दुओं पर 15 जुलाई को बैठक में चर्चा की जाएगी।